Fiverr से पैसे कैसे कमाए – हेलो दोस्तो गंगा ज्ञान पर आप सब का फिर से स्वागत है। आज हम आप सब के लिए एक नई जानकारी ले कर के आये है Fiverr se paise kamaye इस पोस्ट के माध्य्म से हम आपको Fiverr के बारे में बताने वाले है Fiverr क्या है ? और Fiverr से पैसे कैसे कमाये इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले है। अगर आप भी Fiverr की मदद से पैसे कामना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
जैसा की हम जानते है कि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत बड़े – बड़े व्यापर एक वेबसाइट के माध्यम से चलाये जा रहे है। जिनका प्रयोग करके हम घर बैठे पैसे कमा सकते है। यदि आप भी इंटरनेट पर पैसे कमाने का तरीका तलाश रहे है तो Fiverr एक बहुत अच्छा साधन है ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने का तो चलिए जानते है कि Fiverr के माध्यम से घर बैठे पैसे कैसे कमाए।
लेख से सम्बंधित विषय
Fiverr क्या हैं? (What is Fiverr?)
Fiverr एक Online मार्केटप्लेस वेबसाइट है जहाँ Seller Service करते हैं और खरीदारों को अपने किसी काम को पूरा करने के लिए उस सर्विस का प्रयोग करते है।Fiverr पर आप एक अच्छी कमाई कर सकते है।आप अपने ब्लॉग का logo से आप अपने ब्लॉग्ग को प्रमोट करा सकते है। आप ने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट कर सकते है।अगर आप में वेब डेवलपमेंट, इमेज एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, एप्स डेवलपमेंट इत्यादि अगर कोई भी टैलेन्ट है तो आप Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Fiverr Online Internet से घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही आसान और सेफ तरीका हैं।अगर आप पार्ट टाइम वर्क करना चाहते है तो पर्सनल fiverr आपके लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है।
Fiverr se Paise Kamaye? (How to Earn from Fiverr?)
Fiverr से पैसे कमाने के लिये आपको कोई भी एक फील्ड में आपको उस काम की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप fiverr से पैसे कमा सकते है।आप Fiverr पर जो भी काम करेंगे आपको उसका न्यूनतम 5 डॉलर अमाउंट सकता हैं।फिर बाद में आप आपने काम के हिसाब से प्राइस बढ़ा सकते है।
Fiverr में Account कैसे बनाए
Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें अपना Account बनाना होंगे। Fiverr पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है एकाउंट बनाने के लिए आप अपनी Email ID, Facebook ID से fiverr पर रजिस्टर कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि Fiverr पर एकाउंट कैसे बनाये।
Step#1 Website पर जाये सबसे पहले fiverr के Officeal Website पर जाना होगा, इसके बाद अब सामने Fiverr की Website Open हो जायेगा ।
Step#2 इसके बाद आपको “Join” के option पर click करना है join पर click करने के बाद Join का इक पेज Open होगा।
Step#3 यहां पर आपके सामने Join के तीन Option आएगा, किसी एक को चुनकर Contiue Option को select करें।
Step#4 यदि आप Gmail से Join करना चाहते है तो आप Continue Whith Gmail पर Click करें। या आप Facebook से Join करना चाहते है तो Continue Whith Facebook पर क्लिक करें।
Step#5 Join करने के बाद आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आपको Gmail Confirm करना होगा। जिसके बाद आपका Account Activate हो जायेगा।
Fiverr Account ने Setting कैसे करे।
आप का Account बनने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल राइट साइड मे शो होंगी। उसमे Account Setting पर क्लिक करें। आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा उसमें आपको अपना डिटीएल भरना है।
1: इसमे आपको अपना पूरा नाम भरना है।
2: दूसरा ऑप्सशन में आपको अपना Email ID भरना हैं।
3: आप अपना Gig कितने देर तक ऑनलाइन रखना चाहते है उसे सेट करें।
4:आप फिर Save Chenge पर click कर दे।
आप सब Details भरने के बाद आपको Public Profile setting करना होता है।
- इस मे आपको अपनी Original profile Photo अपलोड करनी होगी।
- इसमें आपको आपने बारे में 150 से 300 शब्द इंग्लिश में character लिखना होगा।
- इस मे आप अपनी लैंग्वेज से करना होगा ।
- फिर से सेव चेंज पर क्लिक कर दे।
ये सभी डिटीएल भरने के बाद आप Fiverr में एकाउंट Setting कर सकते है।
Accoun create करने के बाद अपनी Fiverr पर आपको sign up करना है और Gig create करना है। जो सेवा आप प्रदान करे हो। आप नई उदाहरण से Gig बना सकते हैं।जैसे उदाहरण-
- हम आपके लिंक को अपने 10 हजार फेसबुक प्रशंसकों के साथ साझा करेगें।
- हमआपकी वेबसाइट का डिज़ाइन और अधिक सुन्दर बनायेगे।
- हम आपकी वेबसाइट SEO की सेटिंग करेंगे।
- हम आपकी वेबसाइट के लिए backlink बनायेगे।
- हम आपकी साइट के लिए logo बनाएगे।
- हम अपनी वेबसाइट पर आपके उत्पाद का प्रचार करेगे।
- हम आपके उत्पाद के लिए सामग्री लिखेगे।
- हम आपके वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करेगें।
इत्यादि आप अपने प्रतिभा के अनुसार Gig बना सकते हैं।
Fiverr se Paise Kamane ka Tarika
फोटो एडिटिंग :अगर आपको फ़ोटो एडिटिंग अच्छे से आती है और आप फोटोशॉप में हर पॉइंट को अच्छे से जानते है तो आप fiverr पर फ़ोटो एडिटिंग काम कर के पैसे कमा है ।जैसे,फोटो बैकग्राउंड निकालें, बैनर बना कर,फोटो रीटचिंग इत्यादि कर सकते हैं।
एंड्रॉइड ऐप डेवलप:अगर आपको कोडिंग अच्छे से आती है तो आप Android apps बना करके fiverr पर sell कर पैसे कमा सकते है और आपने हिसाब से प्राइस रख सकते हैं।
राइटिंग आर्टिकल्स :लेख या ब्लॉग पोस्ट लिखना: अगर आपका लेख कौशल अच्छे हैं तो आप Fiverr पर लेख लिख कर के ब्लॉग पोस्ट लिंक कर के पैसे कमा सकते हैं।जो कि एक आर्टिकल आप अपने हिसाब से करीब 300-600 होने चाहिए।
वेबसाइट लोगो :आप आपने Fiverr पर webside logo बना कर के पैसे कमा सकते है अगर आपके फोटोशॉपऔर Coral draw shoftwear जानते है तो आप लोगो के लिए website logo और Book Cover डेसिंग कर सकते है Fiverr पर ये सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।
इसके अलावे भी आप बहुत से काम कर के Fiverr पैसे कमा सकते है जैसे
- विडिओ मेकिंग और विडिओ एडिटिंग
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वेब डिजाइनिंग
- वेबसाइड डिजाइनिंग और निर्माण इत्यादि।
उम्मीद है की यह जानकारी Fiverr se paise kamaye आपको पसंद आई होगी आप इस जानकारी को अन्य दोस्तों के साथ शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते है ताकि इसी तरह आपके लिए नई नई जानकारिया लिख सके यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे Comment Box में बता सकते है